प्रतिनिधि, अकबरपुर
प्रखंड में पहली बार सभी 82 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक की जारी आदेश के अनुसार यह नियुक्तियां की गयी हैं. बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर शिक्षा विभाग ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी. काउंसिलिंग प्रक्रिया चार चरणों में पूरी हुई. यह प्रक्रिया 9 दिसंबर से 18 मार्च तक चली. इस दौरान सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गयी. नियुक्ति प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को पहले एक जुलाई को जिला आवंटित किया गया. फिर उन्हें तीन-तीन प्रखंड के विकल्प चुनने का मौका दिया गया. कुल नियुक्त शिक्षकों में 61 महिलाएं और 21 पुरुष शामिल हैं. बीइओ विद्यानंद कुमार ने कहा कि प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति से विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित होगी.यह पहला मौका है जब अकबरपुर प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति एक साथ की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है