गया-रजौली एसएच-70 पर हुआ हादसा प्रतिनिधि, सिरदला गया-रजौली मुख्य मार्ग (एसएच-70) पर बुधवार की सुबह शाहपुर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार आशा आशा देवी और चालक इंद्रदेव प्रसाद घायल हो गये. दोनों घायल अपने गांव भोला कुरहा से सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर ही जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो वाहन अत्यधिक गति में थी और अचानक बाइक को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सिरदला थाने की 112 एंबुलेंस सेवा टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर डॉ उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति स्थिर है. डॉक्टर ने कहा कि समय पर इलाज मिलने से गंभीर स्थिति नहीं बनी. सिरदला पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद बोलेरो वाहन मौके से भागने में सफल रहा. वाहन की पहचान और चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. आशा देवी एक सक्रिय स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं और ग्रामीण क्षेत्र में नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं देती हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है