27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरसात में बिजली पोल छूने से बचें, हादसे की रहती है संभावना

NAWADA NEWS.मेसकौर प्रखंड बिजली आपूर्ति केंद्र के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि बरसात के समय बिजली से सुरक्षित रहने को सावधानियां जरूरी है. बिजली के खंभों को छूने से बचें. बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को नहीं बांधे.

प्रतिनिधि, मेसकौर

मेसकौर प्रखंड बिजली आपूर्ति केंद्र के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि बरसात के समय बिजली से सुरक्षित रहने को सावधानियां जरूरी है. बिजली के खंभों को छूने से बचें. बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को नहीं बांधे. यथासंभव बिजली की लाइनों के नीचे कोई भी कार्यक्रम नहीं करें. नये भवनों से बिजली की लाइनों की उचित दूरी बनाये रखें. खेत की मेड़ पर यदि बिजली का खंभा लगा है, तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करें. बिजली के खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही है, तो तुरंत निकटतम बिजली वितरण सहायता केंद्र, एरिया लाइनमैन, संबंधित सब-डिवीजन इंचार्ज को सूचना दें. यदि बारिश में बिजली के खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आसपास पानी भरा हुआ हो, तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचें एवं दूसरों को भी सावधान करें. यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचें. ट्रांसफॉर्मर व बिजली की लाइनों पर डंडे से या किसी और चीज से कुंडी नहीं डालें. हेवी लाइनों पर रिसाव (लीकेज) होने से व ग्राउंड होने से बड़ा हादसा हो सकता है. किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करें. यदि बारिश से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के ऊपर से नीची हो गयी हो तो तुरंत निकटतम बिजली वितरण सहायता केंद्र, एरिया लाइनमैन, संबंधित सब-डिवीजन इंचार्ज को सूचना दें. ताकि समय पर सुधार हो सके. बिजली के खंभों को चहारदीवारी में अतिक्रमण ना करें. घर में अच्छी क्वालिटी के उपकरण ही प्रयोग में लायें. घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर करायें व अपने उपकरणों को उससे जोड़े रखें. अपने सभी स्विच, एमसीबी, इएलसीबी उच्च कोटि के ही प्रयोग में लाएं व लगायें. बिना जानकारी के किसी भी उपकरण को छूने या खोलने से बचें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel