जागरूकता शिविर सह रैली में महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग कैप्शन -जागरूकता रैली में मुखिया व आश्रम के लोग. प्रतिनिधि, रजौली ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा द्वारा एमआरसी परियोजना के अंतर्गत विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर बुधवार को हरदिया पंचायत के न्यू सिंगर गांव में एक जागरूकता शिविर सह रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाना था. इस अवसर पर शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव झा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव तस्करी एक संगठित और गंभीर अपराध है,जिससे सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि अगर किसी ठेकेदार के माध्यम से बाहर काम करने जाएं,तो उसके नाम, मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारियां मजदूर डायरी में जरूर दर्ज करें. साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि आप कहां और किस कार्य के लिए जा रहे हैं,इसकी जानकारी आपके ग्राम के मुखिया को होनी चाहिए. इससे किसी भी विपरीत परिस्थिति में प्रशासन एवं पंचायत आपकी मदद कर सकेगा. वहीं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी जिला समन्वयक डॉ. भारत भूषण शर्मा ने दी. शिविर के पश्चात न्यू सिंगर हरदिया गांव में मानव तस्करी के खिलाफ एक जागरूकता रैली भी निकाली गयी. इसमें महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रैली के माध्यम से “मानव तस्करी बंद करो “, “सुरक्षित पलायन, सम्मानजनक जीवन ” जैसे नारों के माध्यम से संदेश दिया गया. इस आयोजन ने न सिर्फ लोगों को जागरूक किया,बल्कि सामुदायिक सहभागिता के जरिये एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी फैलाया. इस मौके पर पूजा सिंह, अविनाश कुमार, अजीत कुमार, रंजीत, मौसम, मुखिया पिंटू साव, सरपंच, वार्ड सदस्य समेत कई अन्य गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है