नुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती
प्रतिनिधि, रजौली.
थाना क्षेत्र के महियारा गांव में मंगलवार की सुबह पैसों के विवाद को लेकर देवर-देवरानी ने जेठ-जेठानी के साथ जमकर मारपीट की. इस मारपीट में घायल जेठ-जेठानी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ सूरज कुमार ने बताया कि घायलों में महियारा गांव निवासी कृष्णदेव यादव के पुत्र सत्येंद्र कुमार यादव व सत्येंद्र कुमार यादव की पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है. चिकित्सक ने बताया कि दोनों घायलों का इलाज कर जरूरी सुई व दवाइयां दी गयी हैं. अस्पताल परिसर में घायल रिंकू देवी ने बताया कि बीते तीन माह पूर्व घर का बंटवारा हुआ था. बंटवारे में देवर मिथिलेश यादव व देवरानी रीना देवी को परती जमीन मिली थी और हमें बना घर मिला था. बंटवारे के समय हुई पंचायती में मुझे दो लाख 75 हजार रुपये देना था. हमारे द्वारा देवर-देवरानी को एक लाख 20 हजार रुपये दिया जा चुका है. मंगलवार की सुबह पैसों के विवाद को लेकर देवर-देवरानी एवं उसके बेटे सुजीत कुमार हमें अकेला पाकर झगड़ा करने लगे. इसी बीच बात बढ़ गयी और वे लोग डंडे से पीटकर मुझे घायल कर दिये. मुझे बचाने आये मेरे पति और बेटी के साथ भी मारपीट की है. पीड़ित जेठानी ने मारपीट को लेकर थाने में लिखित आवेदन देने की बात कही है. इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है