राज्य सरकार से स्थायी समायोजन की मांग
प्रतिनिधि, नवादा नगर.
बुधवार को नवादा जिले के सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर बेल्ट्रॉन कर्मी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. सभी कर्मी पटना स्थित गर्दनीबाग धरना स्थल पर एकत्र होकर राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस संबंध में बेल्ट्रॉन संघ के सचिव रवींद्र कुमार और अध्यक्ष गुड्डू कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीएम रवि प्रकाश से मिलकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी को भी पत्र के माध्यम से सूचित किया गया. संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से राज्य के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत लगभग 22,000 बेल्ट्रॉन आइटी कर्मी विकास कार्यों में अहम भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन उनकी सेवा सुरक्षा, स्थायीत्व और सुविधाओं को लेकर सरकार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी है. उनकी 11 सूत्री मांगों में पद सृजन कर समायोजन, वेतन पुनरीक्षण, सेवा उत्क्रमण, भत्ते, गृह जिला में पदस्थापन, ग्रेच्युटी, मृतक के आश्रित को अनुग्रह राशि एवं अनुकंपा नियुक्ति शामिल हैं.संघ ने सरकार से अपील की है कि आउटसोर्सिंग प्रणाली समाप्त कर सूचना प्रौद्योगिकी संवर्ग के लिए स्थायी नियमावली बनायी जाये और सभी आइटी कर्मियों को एकमुश्त समायोजित किया जाये. बेल्ट्रॉन संघ ने स्पष्ट किया है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी और कोई भी कर्मी कार्यालय में कार्य नहीं करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है