अकबरपुर.
पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना के तहत लोगों को असमय बिजली कटौती, ओवरलोडिंग, लो वोल्टेज, शटडाउन व ब्रेक डाउन की समस्या से प्रखंड के लोगों को निजात मिलने वाली है. इसके लिए हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने प्रखंड के कुलना पंचायत स्थित नाद में बनने वाले उपकेंद्र के लिए ऊर्जा मंत्री को प्रस्ताव भेजा था. इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. भूमि भी चिह्नित हो चुकी है, जो प्रशासन की ओर से उपलब्ध करा दी गयी. विधायक ने 33/11 केवीए क्षमता के विद्युत उपकेंद्र बनने के लिए ऊर्जा मंत्री को प्रस्ताव भेजा था. इस उपकेंद्र से करीब 20,000 उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी. इसमें करीब छह करोड़ रुपये खर्च होंगे. विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड के विद्युत उपकेंद्रों से चलने वाले फीडरों फतेहपुर व नेमदारगज फीडरों पर लोड अधिक रहता है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता ओवरलोडिंग व मनमाने बिजली कटौती की समस्या से जूझ रही है. इस विद्युत उपकेंद्र के बनने से बिजली से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होंगी. उन्होंने बताया कि उपकेंद्र बनवाने के लिए आम जनता की ओर से वर्षों से मांग की जा रही है. इस विद्युत उपकेंद्र से प्रखंड क्षेत्र कुलना, नाद, कुसुम्हार, पचरुखी, लोदीपुर सहित बुधुआ आदि मुहल्लों को बिजली की आपूर्ति होगी. इससे किसानों को सुविधा व सहूलियत मिलेगी. इससे फसलों का उत्पादन बढ़ेगा. इसके अतिरिक्त आये दिन भीषण गर्मी में फुंक रहे ट्रांसफाॅर्मर में कमी आयेगी. जनता की लंबे समय से क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र बनाने की मांग थी. इसके लिए हिसुआ विधायक ने सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था. इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है. ये किसानों व व्यापारियों समेत सभी वर्गों के लोगों के लिए अच्छा काम होगा. ग्रामीणों ने विधायक को इस काम के लिए ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है