Bihar Accident: बिहार के विभिन्न जिलों से इन दिनों रोड एक्सीडेंट से जुड़ी खबरें सामने आ रही है. इस बीच बड़ी खबर नवादा जिले से सामने आई है जहां तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत के बाद कोहराम मच गया. यह घटना जिले के पकरीबरावां मोड़ के पास हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना को लेकर बताया गया कि, सभी दोस्त बिशनपुर गांव में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जिसके बाद सभी दोस्त एक साथ बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. लेकिन, रास्ते में ही पकरीबरावां मोड़ के पास एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.
मौके पर तीनों दोस्तों की मौत
इस हादसे में दो दोस्तों की मौत मौके पर ही हो गई, तो वहीं एक दोस्त को आनन-फानन में पकरीबरावां स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया. लेकिन, यहां इलाज के दौरान ही मौत हो गई. घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इधर, मृतकों की पहचान शांति नगर मोहल्ला निवासी रविंद्र शर्मा के बेटे विकास कुमार, दशरथ मिस्त्री के बेटे राजू कुमार और भरत मिस्त्री के बेटे अमित कुमार के रूप में हुई है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, तीनों दोस्तों की उम्र 18 से 20 के आस-पास ही बताई गई है. खबर की माने तो, पुलिस की ओर से ट्रक को जब्त कर लिया गया है. साथ ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार की देखरेख में तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, मृतकों के परिजनों को खबर मिलने के बाद कोहराम मच गया. उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
Also Read: बिहार में STF की बड़ी कार्रवाई, सस्पेंड पुलिस जवान के घर मिले घातक हथियार