24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: इस जिले में 110 करोड़ की लागत से बनेगा 200 बेडों का अस्पताल, नीतीश के मंत्री करेंगे शिलान्यास

Bihar: बिहार के नवादा जिले में बहुत जल्द 200 बेडों वाला अस्पताल बनने जा रहा है. इसे लगभग 19 एकड़ में बनाया जाएगा.

Bihar: नवादा जिले में एक बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है. बीजेपी नेता और नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि 21 नवंबर को जिले में 200 बेडों वाला नया अनुमंडलीय अस्पताल का शिलान्यास होगा. शिलान्यास के मौके पर नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी विवेक ठाकुर के साथ मौजूद रहेंगे. बीजेपी सांसद ने बताया कि यह अस्पताल लगभग 19 एकड़ में बनेगा. इसका भवन चार मंजिला होगा, जिसमें 200 बेड होंगे.

Nawada Hospital Bed
Bihar: इस जिले में 110 करोड़ की लागत से बनेगा 200 बेडों का अस्पताल, नीतीश के मंत्री करेंगे शिलान्यास 3

नवादा का हो रहा चौमुखी विकास: विवेक ठाकुर

बीजेपी सांसद ने आगे बताया कि इस अस्पताल में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था के साथ अन्य आधुनिक चिकित्सीय व्यवस्था भी उपलब्ध होगी. यह आधुनिक अस्पताल शुरुआत में लगभग 110 करोड़ की लागत से बनेगा. इसके लिए राशि आवंटन की जा चुकी है.

विवेक ठाकुर ने कहा अब नवादा का चौमुखी विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में रोड, रेल, स्वास्थ्य, बिजली और शिक्षा के साथ साथ अन्य बुनियादी ढांचों को सुदृढ़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा नवादा अपने दशकों के पिछड़ेपन के टैग से मुक्त होने के पथ पर अग्रसर है. बेहद जल्द विकसित नवादा का स्वरूप खड़ा हो जायेगा.

इसे भी पढ़ें: DMCH में ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ा टेट्रा, मरीज के जान से हुआ खिलवाड़

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel