नवादा न्यूज : पचपुलिया के पास सड़क हादसा
पकरीबरावां.
पकरीबरावां-रूपौ पथ पर बुधवार को पचपुलिया के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बुधौल गांव निवासी रामखेलावन चौहान का 35 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बाइक से कचना मोड़ होते रूपौ की ओर जा रहा था. इस दौरान पचपुलिया के पास बाइक असंतुलित होकर बिजली पोल से टकरा गयी. इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयी हैं और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. लोगों ने इसकी सूचना पकरीबरावां थाना को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पूर्व में भी कई बार हादसा हो चुका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है