24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो जख्मी दोस्त की बहन की शादी से लौटने की क्रम में हुई हादसा।

दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के बाद बाइक से लौट रहे थे तीनों युवक

दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के बाद बाइक से लौट रहे थे तीनों युवक

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

नगर थाना क्षेत्र के केएलएस कॉलेज के पास तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान कादिरगंज थाना क्षेत्र के घोस्तावां गांव निवासी 26 वर्षीय अनीश कुमार के रूप में हुई है. जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के बाद तीनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे. वापसी के क्रम में तेज रफ्तार अज्ञात स्काॅर्पियो की चपेट में आ गये. घटना के बाद स्काॅर्पियो चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा. सूचना के आलोक में पहुंचे नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने परिजनों को सूचित कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel