22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजौली में बाइक चोरी की बढ़ीं घटनाएं

बुनियाद केंद्र कार्यालय परिसर से बाइक की चोरी

बुनियाद केंद्र कार्यालय परिसर से बाइक की चोरी

प्रतिनिधि, रजौली.

रजौली थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता में चिंता का माहौल है. गृहभेदन से लेकर बाइक चोरी तक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और पुलिस इन घटनाओं पर लगाम लगाने में अब तक नाकाम दिख रही है. ताजा मामला प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र से एक बाइक चोरी का है, जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. डुमरकोल गांव के वीरेंद्र यादव ने बताया कि बीते 18 जुलाई को वे एक जरूरी काम से बुनियाद केंद्र गये थे. उन्होंने अपनी काले रंग की स्प्लेंडर बाइक संख्या बीआर 27 के 2722 को दोपहर करीब 11:55 बजे बुनियाद केंद्र कार्यालय परिसर के बाहर खड़ा किया था. आधे घंटे बाद जब वे वापस लौटे, तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. चोरी गयी बाइक सुरेश प्रसाद की पुत्री काजल कुमारी के नाम पर है. काफी खोज-बीन करने के बाद पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है और न्याय की गुहार लगायी है. यह कोई इकलौती घटना नहीं है, पिछले कुछ महीनों में मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल, इंटर विद्यालय रजौली और प्रखंड परिसर से दर्जनों बाइकों चोरी हो चुकी है. इन सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, लेकिन चोरों का पता लगाने में पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली है. ऐसा प्रतीत होता है कि चोर और पुलिस के बीच एक बड़ा फासला है, जिसे कम करने में पुलिस को और अधिक सक्रियता दिखानी होगी.

क्या कहते हैं थानेदार

इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बुनियाद केंद्र के पास से चोरी हुई बाइक को लेकर लिखित आवेदन प्राप्त हो गया है और प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel