वारिसलीगंज. गुरुवार की सुबह वारिसलीगंज-खराठा मुख्य पथ पर स्थित चंडीपुर पेट्रोल पंप के पास एक गड्ढे में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान सौर पंचायत अंतर्गत चंडीपुर महादलित टोला निवासी बदरी मांझी के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही वारिसलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है. स्थानीय ग्रामीणों और पड़ोसियों के अनुसार, बदरी मांझी पिछले कुछ समय से अकेले घर में रह रहे थे. बुधवार सुबह लगभग 10 बजे वे घर से निकले, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे. गुरुवार सुबह एक राहगीर की नजर गड्ढे में पड़े शव पर पड़ी, जिसने तुरंत पास के लोगों को इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गयी और बड़ी संख्या में लोग शव को देखने घटनास्थल पर पहुंच गये. शव सड़ चुका प्रतीत हो रहा था, जिससे आसपास तेज दुर्गंध फैल गयी थी. शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जतायी जा रही है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी. वारिसलीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि बदरी मांझी की किसी से दुश्मनी थी या नहीं, और वे किस काम से घर से निकले थे. घटनास्थल के पास रहनेवाले ग्रामीणों में खौफ का माहौल है. लोगों ने प्रशासन से रात में गश्ती बढ़ाने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है