24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC Teacher: इ-शिक्षा कोष एप से ऑनलाइन हाजिरी नहीं बना पा रहे शिक्षक, वजह चौंकाने वाली

BPSC Teacher: विभाग की ओर से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ट्रायल शुरू होने के करीब दो महीने बाद भी शिक्षक अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे हैं. इससे शिक्षक काफी परेशान हैं.

BPSC Teacher: शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन मेसकौर प्रखंड के 20 प्रतिशत शिक्षक अभी भी प्रतिदिन ऑनलाइन हाजिरी नहीं बना पा रहे हैं. शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष सर्वर और एप में ज्यादातर समस्याएं तकनीकी खराबी, लोकेशन, सर्वर की समस्या और एप स्लो होने की आ रही हैं. इससे शिक्षक काफी परेशान हैं. खासकर चाइनीज मोबाइल यूज करने वाले शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी बनाने में ज्यादा समस्याएं आ रही हैं.

लोकेशन बन रहा सिरदर्द की वजह

ई-शिक्षा कोष एप में लैटिट्यूड और लांगीट्यूड की समस्या सबसे अधिक आ रही है जिस वजह से शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आश्चर्य की बात है कि कई स्कूल के शिक्षकों का लोकेशन सीधे बीईओ कार्यालय दिखला रहा है. बता दें कि प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में अब भी कई शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कर केवल मैनुअल उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.उत्क्रमित हाई स्कुल चंदाबारा के प्रिंसिपल संजय कुमार ने कहा की मेरे विद्यालय में 16 शिक्षक हैं किन्ही की भी हाजिरी स्कुल में नहीं बनता हैं.

मध्य विद्यालय बारत की शिक्षिका अर्चना कुमारी बताती हैं कि हमको हाजिरी बनाने के लिए स्कुल से दो किलोमीटर दूर आना जाना पड़ता हैं. फिलहाल, सितंबर माह तक शिक्षकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्तर पर उपस्थिति दर्ज कराना होगा. जबकि, एक अक्टूबर से जो शिक्षक ऑनलाइन हाजरी नहीं बनाएंगे उनके वेतन की कटौती की जाएगी.

शिक्षा पदाधिकारी क्या बोले

विभाग की ओर से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ट्रायल शुरू होने के करीब दो महीने बाद भी प्रखंड के शिक्षक अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे हैं. मेसकौर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नौशाद अहमद ने बताया कि. ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में अब भी शिक्षकों को समस्या हो रही है तो उसकी शिकायत संबंधित कोषांग को बताएं. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापको को शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की गति बढ़ाने का निर्देश देते हुये प्रतिदिन की रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Salary: बिहार में शिक्षकों को एक साथ मिलेगी तीन महीने की सैलरी, दुर्गा पूजा से पहले आई गुड न्यूज

Durga Puja: पटना के 30 दुर्गा पूजा पंडाल होंगे सील! जानें कारण

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel