दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत करने करने के लिए विशेष शिविर
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
डीएम के निर्देश पर अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत करने करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य क्षेत्र के ऐसे दिव्यांगजन को प्रमाणपत्र प्रदान करना है, जिनके पास अभी तक कोई प्रमाणपत्र नहीं है या यूडीआइडी कार्ड नहीं बना है. शिविर में दिव्यांग टीम के रूप में डॉ राजेश कुमार के अलावे डॉ रवि कुमार, डॉ मुरारी कुमार तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. इन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लाभार्थियों की जांच की तथा उनकी दिव्यांगता के आधार पर प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू की. इसके अलावा शिविर में उपस्थित टीम ने लाभार्थियों को यूडीआइडी कार्ड के लिए आवश्यक जानकारी भी दी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि ऐसे सभी लाभार्थी, जिनका अब तक यूडीआइडी कार्ड नहीं बना है, उनके लिए आवेदन लिया जा रहा है. इस प्रक्रिया के तहत लाभार्थियों को प्रमाणित दस्तावेजों के साथ आवेदन करने की सुविधा दी गयी. बुधवार को शिविर में कुल 40 लाभार्थियों का दिव्यंका प्रमाणपत्र जारी किया गया. दिव्यंका शिविर में फाइलेरिया से ग्रसित मरीज को भी दिव्यंग प्रमाणपत्र जारी किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है