हनी ट्रैपिंग की घटना, इज्जत बचाने के लिए पीड़ित व्यक्ति देते रहे रुपये
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
कौआकोल थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के पीड़ित व्यक्ति ने साइबर थाना पहुंच एक मोबाइल नंबर धारक और उसके सहयोगियों के विरुद्ध वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख 60 हजार रुपये की उगाही करने के आरोप में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. गोपनीयता की लिहाज से प्रभात खबर पीड़ित का गांव और नाम को गुप्त रखते हुए खबर संकलन किया है. पीड़ित व्यक्ति ने साइबर थाना में शिकायत पत्र दिया है. उसमें बताया है कि एक दिन अंजान नंबर से पीड़ित के मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाला युवक वीडियो कॉल करके दूसरे मोबाइल में एक वीडियो दिखाया, जो पीड़ित के घर की एक युवती की थी. साथ ही बदमाश युवक ने बताया कि वीडियो वायरल होने से बचाना है, तो यूपीआइ के मध्यम से पैसा भेजो. इसके बाद कई बार आरोपि के यूपीआइ अकाउंट में पीड़ित ने राशि ट्रांसफर कर दिया. इसी बीच पीड़ित युवक बदमाश की तलाश और छानबीन में जुटा हुआ था. बदमाश महाराष्ट्र से ब्लैकमेल कर रहा था. इसके बाद पीड़ित युवक ने महाराष्ट्र पहुंच पुलिस से शिकायत करा कर युवक को सबक भी सिखाया. लेकिन, तब तक तीन लाख 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर चुका था. पीड़ित इस बात को सोच कर शायद भयाक्रांत है कि आरोपित के मोबाइल में अभी भी उसके परिजन का अश्लील वीडियो मौजूद है. बदमाश कहीं वायरल न कर दें. ब्लैकमेल से परेशान पीड़ित युवक साइबर थाना पहुंचा और लिखित शिकायत पत्र देकर वीडियो डिलीट कराने की गुहार लगायी है. साइबर थाने की पुलिस पीड़ित युवक के आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है