प्रतिनिधि, मेसकौर
शिक्षकों को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ के रूप में लगाये जाने के बाद अधिकांश स्कूलों में पढ़ाई बाधित है. अधिकांश जगहों पर आधे शिक्षक मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे हुये हैं. इस कारण स्कूल की कई कक्षाएं मर्ज कर चलाई जा रही है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. स्कूल के प्रधानाचार्यों ने कहा कि शिक्षकों की ड्यूटी इस तरह के कार्यों में लगाना कहीं से उचित नहीं, क्योंकि इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. ये बच्चे रोजाना स्कूल तो आ रहे हैं, लेकिन, बिना पढ़ाई किये ही दिनभर स्कूल कैंपस व क्लासरूम में खेल कर वापस घर लौट जा रहे हैं.बच्चे आ रहे और बिना पढ़े घर लौट जा रहे
शिक्षक नहीं होने के कारण स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो रही है. शिक्षकों को बीएलओ बनाये जाने के कारण एक ही कमरे में दो-दो कक्षा के बच्चों की पढ़ाई एक साथ करायी जा रही. बच्चों की संख्या अधिक होने से एक कमरे में पढ़ाना काफी मुश्किल है. बताते चलें कि शिक्षकों को बीएलओ बनाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाया गया है.उन शिक्षकों के विषय की पढ़ाई नहीं हो पा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है