दोनों पक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी
प्रतिनिधि, रजौली.
थाना क्षेत्र की फरका बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत गागन खुर्द गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना तीन अगस्त की शाम की है, जब दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. गांव के स्वर्गीय लटन यादव के पुत्र रवींद्र प्रसाद ने आरोप लगाया है कि तीन अगस्त की शाम लगभग 7:30 बजे गांव के ही लव कुमार उर्फ कारू यादव, लालू कुमार, चंदन कुमार उर्फ अमन यादव, मगिया देवी, सुखदेव यादव और शंकर यादव उनके घर आये. उन्होंने जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी. इसका विरोध किया गया, तो नामजद लोगों ने कथित तौर पर पिस्तौल निकालकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की. दूसरे पक्ष से घायल मगिया देवी ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में दोनों पक्षों ने रजौली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि दोनों की शिकायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने गागन खुर्द गांव के निवासी चंदन कुमार उर्फ अमन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को स्वास्थ्य जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है