नवादा न्यूज : आउटसोर्सिंग से काम कराने का विरोध, रविवार को भी नहीं माने सफाइकर्मी
हिसुआ.
रविवार को वर्ष प्रतिपदा नवरात्र के अवसर पर नगर पर्षद क्षेत्र में साफ-सफाई का काम ठप रहा. वर्ष प्रतिपदा और नवरात्र को लेकर कई संस्थानों, गायत्री शक्तिपीठ, विद्यालयों समेत अन्य जगहों पर धार्मिक अनुष्ठान हुआ. लेकिन, शहर में साफ-सफाई का काम नहीं हुआ. ईद से पहले मस्जिदों के आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई का काम शुरू नहीं हुआ. ईद भी है. सामने छठ पर्व भी है. लगातार पर्व अनुष्ठान पर सफाई का काम बंद रहना आम लोगों के लिए कष्टदायक है. विदित हो कि शनिवार के आउट सोर्सिंग से काम कराने के विरोध में सफाईकर्मियों ने नप के मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन किया था. इओ, मुख्य पार्षद और पार्षदों के समझाने-बुझाने के बाद भी नहीं माने थे. शनिवार से ही काम को ठप कर दिया है. फिलवक्त अनिश्चितकालीन हड़ताल की हालत है. दोपहर तक धरना-प्रदर्शन करने के बाद सफाइकर्मी काम ठप कर चले गये थे. सफाइकर्मियों की मांग है कि हम 25 वर्षों से लगातार नप में काम कर रहे हैं. हमारा काम यथावत रहे, इसका ठोस सबूत हो. जब आउटसोर्स ठेकेदार को ठेका दे दिया गया है, तो हमारा काम कहां सुरक्षित हैं. नगर पर्षद बोर्ड पूर्व से कार्यरत सफाइकर्मियों को यथावत रखने का प्रस्ताव लें. ठेकेदार के अधीन काम करेंगे, तो हमारा दैनिक कार्य सुरक्षित नहीं है. सफाइकर्मियों ने बताया कि दो दिन पहले ही आउट सोर्सिंग का ठेका 39 लाख में हो गया है, लेकिन इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है. सफाइकर्मियों ने वार्ड पार्षदों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया. धरना-प्रदर्शन पर भी कुछ पार्षदों ने उनके हक में बात करने से पल्ला झाड़ लिया और कुछ पार्षद अधिकारी के पक्ष में बोलते दिखे. मासूम, मजबूर और अनपढ़ सफाइकर्मी बेबस से दिख रहे हैं.सफाइकर्मियों को मनाने का चल रहा काम
नगर में आउटसोर्सिंग से काम कराने की बातें फैलने पर लोग नगर पर्षद पर काफी रुपये का अपव्यय करने का आरोप लगा रहे हैं. पूर्व चेयरमैन और पूर्व वार्ड पार्षदों ने भी इसे गलत बताया है. उनका कहना है कि जब छह और सात लाख में पूरे नगर की सफाई का काम चल रहा है, तो 39 लाख रुपये का अपव्यय क्यों. इतनी अधिक राशि में ठेका क्यों किया गया. इस मामले पर स्वच्छता पदाधिकारी रजनीश कुमार गुलशन ने बताया कि सफाइकर्मियों को मनाने का काम किया गया है. वे नहीं माने. उनके मान-मनौव्वल का काम चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है