केएलएस कॉलेज से निकलते ही अज्ञात युवकों ने ईंट व पत्थर से किया हमला, सिर पर लगी गंभीर चोट
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
कन्हाई लाल साहू कॉलेज में कार्यरत केमेस्ट्री के प्रोफेसर डॉ शिवचंद्र कुमार पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर घायल कर दिया है. जानकारी के अनुसार, कॉलेज में छुट्टी होने के बाद कॉलेज से निकलकर घर की ओर जा रहे थे, तभी कन्हैया लाल साहू कॉलेज के गेट से लगभग 50 मीटर की दूरी पर अज्ञात हमलावारों ने पीछे से हमला कर घायल कर दिया. काॅलेज कर्मियों के अनुसार, हमलावरों ने पीछे से ईंट व पत्थर से हमला किया. बताया जा रहा है कि ईंट उनके सिर के पिछले हिस्से में लगी और वह बगल के खेत में जा गिरे. उन्हीं के पीछे से आ रहे कालेज कर्मियों ने देखा कि लहूलुहान अवस्था में गड्ढे में गिरे हुए थे. आनन-फानन में कॉलेज के अन्य कर्मियों के द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराने के बाद बताया कि इनके सिर के पिछले हिस्से में काफी ज्यादा चोट लगी है. ब्रेन हेमरेज होने की संभावना है. उसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए पटना रेफर कर दिया. सदर अस्पताल प्रशासन ने बताया कि यह हमला की घटना है, इसमें पुलिस केस होगा. पुलिस ने बताया कि अभी वह बताने की स्थिति में नहीं है, लेकिन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ फिर दर्ज कर एक्शन की तैयारी में है.खगड़िया निवासी हैं प्रोफेसर
प्रो डॉ शिवचंद्र कुमार खगड़िया जिले के पितौधियां गांव निवासी है. उनके पिता राम जी चौरसिया हैं. प्रोफेसर अपने पिता के साथ नवीन नगर मुहल्ले में महेंद्र कुमार के मकान में किराये पर रहते हैं.अप्रैल महीने में दिया योगदान
कॉलेज प्रशासन के अनुसार, प्रोफेसर डॉ शिवचंद्र कुमार अप्रैल महीने में अपना योगदान कन्हैया लाल साहू कॉलेज में दिये हैं. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि प्रोफेसर बड़े ही शांत और सरल स्वभाव के हैं. उनका किसी से किसी भी प्रकार की कोई दुश्मनी या झगड़ा नहीं था. घायल प्रोफेसर की मदद के लिए पूरा कॉलेज प्रशासन और कर्मी सदर अस्पताल में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि हाल में सेमेस्टर थ्री की मगध यूनिवर्सिटी की परीक्षा में कदाचार करने से प्रोफेसर के द्वारा रोका गया था, शायद इसी वजह से यह हमला किया गया प्रतीत होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है