अकबरपुर. मक्षवे-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर फतेहपुर मोड़ के पास टोटो पर सवार दो एएनएम फतेहपुर से अकबरपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी. इस दौरान ककोलत से आ रही स्काॅर्पियो की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में टोटो सवार दो एएनएम घायल हो गयीं. वहीं, वाहन चालक स्काॅर्पियो लेकर भाग गया. घायल एएनएम को इलाज के लिए अकबरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल एएनएम की पहचान नेमदारगज पीएचसी में पदस्थापित लैजुन कुमारी, स्नेह लता के रूप में हुई. एएनएम कुछ माह से अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित थी. एएनएम विभागीय कार्य से अकबरपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रही थी. इसी दौरान फतेहपुर मोड़ के पास ककोलत की ओर से आ रहा एक अनियंत्रित स्काॅर्पियो ठोकर मार दी. इससे वह घायल हो गयी. अकबरपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजेश कुमार ने बताया कि दोनों एएनएम की इलाज चल रहा है. दोनों खतरे से बाहर है. विभागीय कार्य से अकबरपुर अस्पताल बुलाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है