24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोरलेन पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, बाल-बाल बचे दोनों चालक

NAWADA NEWS.राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-20 (पटना-रांची फोरलेन) पर रविवार को माखर गांव के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया. नवादा की ओर से आ रही बिचाली लोड एक गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर रजौली की दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से हो गयी.

रॉन्ग साइड से आ रही बिचाली गाड़ी ने मारी टक्कर, घंटों जाम की स्थिति

प्रतिनिधि, अकबरपुर

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-20 (पटना-रांची फोरलेन) पर रविवार को माखर गांव के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया. नवादा की ओर से आ रही बिचाली लोड एक गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर रजौली की दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. गनीमत यह रही कि दोनों चालक बाल-बाल बच गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिचाली लोड गाड़ी रॉन्ग साइड से आ रही थी. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए उसने सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. काफी देर तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को सामान्य कराया. वहीं स्थानीय लोगों ने रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel