सदर अंचल में कॉमन सर्विस सेंटर वसुधा केंद्र का उद्घाटन
प्रतिनिधि, नवादा नगर.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आम जनता को भूमि संबंधित सेवाओं को अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है. अब जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच, दाखिल-खारिज, भू-मापी, एलपीसी, परिमार्जन आवेदन, एसएमएस अलर्ट सेवा समेत कई सेवाएं जिले के किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से प्राप्त की जा सकेंगी. इसी क्रम में नवादा सदर अंचल में सीएससी वसुधा केंद्र का भव्य उद्घाटन भूमि सुधार उप समाहर्ता गौरव शंकर एवं अंचलाधिकारी विकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर वसुधा केंद्र के ऑपरेटर बादशाह सलामत, मुमताज आलम समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सेवाओं के शुल्क को भी विभाग ने निर्धारित किया है. दाखिल-खारिज के लिए 40 रुपये प्रति आवेदन तथा दस्तावेज स्कैनिंग के लिए 50 पैसा प्रति पृष्ठ देना होगा. पंजी-2 देखने के लिए 10 रुपये, भू-मापी के लिए 40 रुपये, एलपीसी व परिमार्जन के लिए 30 रुपये प्रति आवेदन का शुल्क तय किया गया है. अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त करने के लिए 20 रुपये प्रति दस्तावेज प्रिंटिंग शुल्क अतिरिक्त देना होगा.सीएससी के स्थान चिह्नित करने का निर्देश
जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक अंचल कार्यालय में कम-से-कम 200 वर्गफीट का सुसज्जित स्थान सीएससी स्थापना के लिए एक सप्ताह में उपलब्ध कराया जाये, ताकि सेवाओं का शीघ्र संचालन हो सके. यह पहल आम लोगों को कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने से राहत देगी और डिजिटल प्रणाली के माध्यम से पारदर्शिता व सुविधा को बढ़ावा देगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है