बदलते बिहार, प्रगतिशील बिहार की तस्वीर पर प्रतियोगिता आयोजित
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
प्रखंड स्तरीय परिचर्चा, निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन मंगलवार को अकबरपुर मध्य विद्यालय के परिसर में किया गया. बदलते बिहार और प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केंद्रों से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में राज्य के विकास और बदलाव को समझने तथा रचनात्मकता को बढ़ावा देना था. बच्चों ने विभिन्न माध्यमों से बिहार की प्रगति जैसे आधारभूत संरचना, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य सेवाएं और तकनीकी विकास की झलक प्रस्तुत की. प्रतियोगिता के तीनों वर्गों (परिचर्चा, निबंध और पेंटिंग) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अब जिले तक की प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जो कि आगामी 25 जुलाई को आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षा पदाधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही. निर्णायक मंडल ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उन्हें सामाजिक और बौद्धिक रूप से भी जागरूक बनाते हैं. इस प्रतियोगिता का संचालन प्रखंड स्तर पर बीइओ द्वारा किया गया, जिसके में प्रखंड लेखपाल नागमणि कुमार, सरोज कुमार, अरुण कुमार, प्रिंस चंद्रकांत की ओर से संपन्न कराया गया. परिचर्चा में छह से आठ क्लास तक प्रथम स्थान पाने वालों में सुभाष कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय हनुमानगढ़, 09 से 12 में विक्रम कुमार इंटर विद्यालय अकबरपुर, निबंध प्रतियोगिता में छठ से आठवां क्लास में आशीष शर्मा मध्य विद्यालय फतेहपुर, नौ से 12 तक पीयूष कुमार इंटर विद्यालय अकबरपुर, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वालों में छह से आठवां तक जाह्नवी कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय हनुमानगढ़, 09 से 12 तक प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय अकबरपुर प्रथम स्थान पाने वाले में शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है