24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिलचिलाती घूप में भी खिलाड़ियों ने दिखायी प्रतिभा

प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में शुरू हुईं कबड्डी सहित पांच विधाओं की प्रतियोगिताएं

अकबरपुर.

प्रखंड के साधो लाल आर्य कन्या इंटर विद्यालय, अकबरपुर में शनिवार को मशाल खेल प्रतियोगिता हुई. सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की खेल में प्रतिभा निखारने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से प्रतिभा खेल पहचान योजना ‘मशाल प्रतियोगिता” करायी गयी. विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक करायी जानी है. प्रखंड के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच शुक्रवार से शुरु हुई खेल प्रतियोगिता में कबड्डी समेत पांच विधाओं में खेल प्रतियोगिता की शुरूआत की गयी. भीषण गर्मी व चिलचिलाती घूप में भी खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. यह प्रतियोगिता में अंडर-14 व अंडर-16 छात्र-छात्राओं के बीच करायी गयी. प्रभारी प्रधानाध्यापक डाॅ अनिल कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं के बीच एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल प्रतियोगिता करायी जानी है. विद्यालय के शिक्षक ने खिलाड़ियों के लिए ठंडा पानी व जलपान की व्यवस्था करायी थी. संकुल स्तरीय प्रतियोगिता 19 से, विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी संकुल स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे. संकुल स्तरीय प्रतियोगिता 19 से 31 मई के बीच करायी जा सकती है. इसमें सभी विद्यालय से 77 छात्र-छात्राओ शामिल होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel