अकबरपुर थाना के पास मनरेगा कार्यालय में चोरों ने मचाया तांडव
गोदरेज को तोड़कर कुछ कागजात भी ले गये चोरप्रतिनिधि, अकबरपुर.
गुरुवार की रात थाना के पास मनरेगा कार्यालय में चोरों ने जमकर तांडव मचाया. अकबरपुर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में लगे कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, पंखे की चोरी कर ली. साथ ही गोदरेज को तोड़कर कागजातों को कमरे में ही बिखेर दिया. थाने के इतने करीब होने के बाद भी चोरों ने गुरुवार की रात घंटों मनरेगा भवन में उत्पात मचाया. कमरे से सीलिंग फैन और कंप्यूटर आदि लेकर आराम से फरार हो गये. शुक्रवार की सुबह जब कार्यालय का चपरासी पहुंचा, तो कंप्यूटर रूम का ताला टूटा मिला. उसने तुरंत कंप्यूटर ऑपरेटर सुमित कुमार को सूचना दी. सुमित कुमार मौके पर पहुंचे, तो देखा कि कंप्यूटर रूम का ताला टूटा है. कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, सीलिंग फैन गायब. साथ ही गोदरेज टूटा है और कमरे में सामान बिखरा पड़ा है. सुमित कुमार ने बताया कि चोर सीढ़ी से ऊपर चढ़कर कंप्यूटर रूम में घुसे होंगे. क्योंकि, मेन गेट सुरक्षित था. घटना की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतीश कुमार राणा को दी गयी. उन्होंने तुरंत अकबरपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस बीडीओ की मौजूदगी में जांच में जुट गयी है. बीडीओ नीतीश कुमार राणा ने कहा कि कंप्यूटर सेट, पंखा और कई जरूरी कागजात गायब हैं. पुलिस को अभी मौखिक सूचना दी गयी है. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के आने के बाद आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है