बकरी को बचाने में गिरी बाइक
प्रतिनिधि, रजौली.
रजौली थाना क्षेत्र के महियारा मोड़ के पास रविवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बकरी को बचाने की कोशिश में एक बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान बख्तियारपुर निवासी सर्जुन यादव के पुत्र टुनटुन बहादुर और उनकी पत्नी सिंकू कुमारी के रूप में हुई है. सड़क दुर्घटना की सूचना किसी ने रजौली थाने को दूरभाष दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अभिप्राय चौधरी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है. क्योंकि, उनकी चोटें काफी गंभीर हैं. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सिंकू कुमारी अपने पति टुनटुन बहादुर के साथ नवादा स्थित एक कॉलेज में फॉर्म भरकर अपनी पैशन बाइक संख्या बीआर09एआर 2908 से लौट रही थी. महियारा मोड़ के पास अचानक एक बकरी सामने सड़क पर आ गयी. उसे बचाने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. यह भी बताया गया कि घायल टुनटुन बहादुर, सिंकू कुमारी के पिता महेश यादव के दामाद हैं, जो गोपालनगर मोहल्ले में रहते हैं. टुनटुन बहादुर बेगूसराय एसडीपीओ के अंगरक्षक के पद पर तैनात हैं. इस खबर से परिवार में गहरी चिंता का माहौल है. मौके पर डायल 112 की टीम भी पहुंची, लेकिन थानाध्यक्ष पहले ही घायलों को अस्पताल पहुंचा चुके थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है