नवादा न्यूज : हत्या तथा आर्म्स एक्ट मामले में पिछले पांच वर्षों से चल रहा था फरार
पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से रजौली बस स्टैंड से दबोचापंकज सिंह हत्याकांड में हुई गिरफ्तारी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
हत्या के एक मामले में पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है. अकबरपुर (नेमदारगंज) थाना कांड संख्या 478/20 में फरार चल रहे अपराधी को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस समेत डीआइयू व एसटीएफ पुलिस की टीम ने जिले समेत कई अन्य प्रदेशों में छापेमारी की थी. लेकिन, वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था.रविवार को पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ रजौली गुलशन कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि हत्या तथा आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी रजौली बस स्टैंड से हुई है. उसकी पहचान नेमदारगंज थाना क्षेत्र के गंगाटा गांव निवासी सर्वोदय सिंह उर्फ भोला सिंह के बेटे अविनाश कुमार के रूप में हुई है. वह गांव के ही पंकज सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपित है. इस हत्याकांड में दो आरोपित पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं.
अविनाश पर 50 हजार रुपये का इनाम था घोषित
डीएसपी ने बताया कि अविनाश कुमार पर नेमदारगंज थाना में हत्या सहित आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बिहार के विभिन्न जिलों समेत अन्य प्रदेशों में छापेमारी की थी. वह पुलिस की पकड़ से लगातार फरार चल रहा था. इस पर नवादा पुलिस ने करीब 50 हजार रुपये इनाम घोषित कर रखा था. बता दें कि पिछले पांच वर्षों से फरार इनामी अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी, जिसे गुप्त सूचना पर एसटीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है