22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल व दस्तावेज बरामद

नवादा न्यूज : लखीसराय का साइबर ठग नवादा में रहकर करता था ठगी

नवादा न्यूज : लखीसराय का साइबर ठग नवादा में रहकर करता था ठगी

प्रतिनिधि, नवादा.

लखीसराय जिले का एक साइबर ठग नवादा में रहकर ठगी का काम कर रहा था. साइबर पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर छापेमारी कर नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चार मोबाइल सहित कई दस्तावेज बरामद हुए. उसके पास से वारिसलीगंज के एक निजी आइटीआइ तथा एसएन सिन्हा कॉलेज का आइकार्ड भी मिला है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक एसआइटी गठित हुई. गठित टीम ने कन्हाई नगर से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया, जो एक किराये के घर में रहकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहा था. कमरे की तलाशी में चार मोबाइल, दो आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, दो एटीएम कार्ड सहित डाटा शीट बरामद हुई. गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव निवासी रामप्रवेश चौहान के 21 बेटे गोविंद चौहान के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. कहा कि मुख्य रूप से बजाज फाइनेंस कंपनी से सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. ऐसे फिलहाल गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में साइबर थाना के वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति के अलावा पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार सैनी, संजीत सिंह, नेहा कुमारी, रूपेश कुमार, राकेश कुमार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel