24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Fraud: बिहार में पॉलिसी मेकर्स के लिए बड़ी चुनौती बनी साइबर अपराध, डिजिटल लेन-देने से पहले जरूर करें ये काम

Cyber Fraud: डिजिटल युग में साइबर अपराध लोगों के साथ ही पॉलिसी मेकर्स के लिए एक बड़ी चुनौती बनी है. साइबर अपराधी आम से लेकर खास लोगों तक को अपना शिकार बना रहे हैं.

Cyber Fraud: साइबर क्राइम के खिलाफ प्रभात खबर जन जागरुकता अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में नवादा जिले के संस्कार इंटरनेशनल कॉन्सेप्ट स्कूल वैजनाथपुरम, शादीपुर हॉल्ट के निकट कादिरगंज में अभियान चलाया गया. इसमें साइबर सिक्योरिटी से संबंधित बातों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया. इसमें बताया गया कि हाल ही में संसद में पेश की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में सबसे ज्यादा साइबर अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है. देश में होने वाले कुल साइबर अपराधों में आधे से अधिक केवल पांच राज्यों में हो रहे हैं. इसे रोकने के तमाम उपाय नाकाफी नजर आ रहे हैं.

अधिक मुनाफा देने वाले प्रचार के चक्कर में नहीं पड़े

डिजिटल युग में साइबर अपराध लोगों के साथ ही पॉलिसी मेकर्स के लिए एक बड़ी चुनौती बनी है. देश के हर राज्य में साइबर अपराधी आम से लेकर खास लोगों तक को अपना शिकार बना रहे हैं. आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर इन साइबर ठगों की कारगुजारियों पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, साइबर अपराध को बढ़ावा देने में दो बातें सबसे सहायक बन रही हैं. सबसे पहला तकनीक की सही जानकारी नहीं होना तथा दूसरा व्यक्ति का लोभ या लालच. भ्रामक व अधिक मुनाफा देने वाले प्रचार के चक्कर में पकड़कर हमलोग अपने बैंकों में जमा कमाई लूटा दे रहे हैं. मोबाइल, लैपटॉप आदि इस्तेमाल के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है.

क्या कहते हैं विद्यार्थी

  • विल्शन कुमार ने कहा कि अपने कंप्यूटर, टैब और लैपटॉप के लिए अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर चुनें. यह आपके डिवाइस और डेटा को इंटरनेट खतरों से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है.
  • दीपक कुमार ने कहा कि ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल करें, जिनका अनुमान लगाना किसी के लिए भी मुश्किल हो. मजबूत पासवर्ड से आपके अकाउंट की सुरक्षा बेहतर होगी.
  • पीयूष राज ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग व ऑनलाइन रुपये के ट्रांजक्शन अधिक हो रहे हैं. ऐसे में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. मोबाइल पर अब कई गेम भी डाउनलोड करने में फ्रॉड की संभावना रहती है.
  • विवेक कुमार ने कहा कि अज्ञात स्रोतों से भेजी गयी कोई फाइल डाउनलोड नहीं करें. किसी अनजान इमेल नहीं खोलें, किसी भी चीज पर क्लिक नहीं करें, जब तक कि आप उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते हैं.
  • लक्की कुमार ने कहा कि बिना जानकारी के किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड नहीं करें. डाउनलोड करने के लिए सॉफ्टवेयर की प्रामाणिक वेबसाइट पर जायें, ताकि सही वेबसाइट चुना जा सके.
  • अन्नु कुमारी ने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए मोबाइल या लैपटॉप में कोई भी एप या सॉफ्टवेयर केवल माइक्रोसॉफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करना चाहिए.
  • आरूषि लता ने कहा कि आजकल छोटे ट्रांजक्शन भी गुगल पे या पे फोन से करते हैं. ऐसे में अपने मोबाइल का पासवर्ड मजबूत रखना जरूरी है. मोबाइल या एटीएम को बदलने वाले गिरोह भी सक्रिय रहते हैं.
  • कुमारी अनन्या ने कहा कि कम कीमत में अच्छी कंपनियों के प्रोडक्ट दिये जाने वाले सोशल मीडिया के भ्रामक प्रचार में नहीं फंसे, ऑनलाइन गेमिंग भी खातरनाक हैं.
  • श्रेया पांडेय ने कहा कि नवादा में इन दिनों साइबर फ्रॉड के कई केस मिल रहे हैं. सस्ते और कम समय में लोन दिलाने, एजुकेशन के लिए सस्ते एप या क्लास करने की सुविधा आदि की बिना पूरी जानकारी के डिटेल्स शेयर नहीं करने चाहिए.
  • संध्या कुमारी ने कहा कि साइबर सुरक्षा के लिए मजबूत पासवर्ड, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर, फायरवॉल और नियमित अपडेट जैसे बुनियादी उपाय महत्वपूर्ण हैं. इनको अपडेट करते रहना चाहिए.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel