शव की पहचान में जुटी पुलिस नवादा कार्यालय. किऊल-गया रेलखंड के कादिरगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर हॉल्ट के पास रेल ट्रैक से एक अज्ञात शव को पुलिस ने बरामद किया है. कादिरगंज थानाध्यक्ष श्रवण कुमार राम ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना पर रेलवे ट्रैक से एक शव बरामद हुआ है. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है. जांचोपरांत कागजी प्रकिया के बाद शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. फिलहाल, पहचान के लिए करीब 72 घंटे शव को सुरक्षित रखा जायेगा. शव की पहचान बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है