स्कूल में विस्फोटक सामग्री व पर्चा भेज बुरा अंजाम भुगतने की धमकी
प्रतिनिधि, कौआकोल
कौआकोल के एक निजी स्कूल संचालक को मोबाइल से धमकी भरा कॉल करके पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. साथ ही नहीं देने पर संचालक समेत स्कूली बच्चों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. जानकारी के अनुसार कौआकोल प्रखंड मुख्यालय से सटे बिझो गांव में संचालित जीवन दीप आवासीय पब्लिक स्कूल के संचालक सुभाष कुमार के पास गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे मोबाइल नंबर-7257962138 से धमकी भरा कॉल कर रंगदारी की मांग करते हुए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतवानी दी गयी. वहीं इसके पूर्व दो लोग विद्यालय परिसर में धमकी भरा पत्र व पटाखा के बारूद जैसा दिखने वाला विस्फोटक सामग्री छोड़कर बाइक से फरार हो गये. घटना के बाद संचालक , उनका परिवार व विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों में दहशत का माहौल है. संचालक ने बताया कि इसके पूर्व 8 जुलाई को भी इसी नंबर से कॉल कर रंगदारी की मांग की गयी थी. जिसकी स्थानीय थाने में सुचना दी गई है, बावजूद बदमाशों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है