नवादा न्यूज : बैठक में डीएम ने अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित
पकरीबरावां.
थाना परिसर में बुधवार को आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी रविप्रकाश ने कचना गांव के समाजसेवी धर्मेंद्र यादव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. धर्मेंद्र सड़क दुर्घटना के घायलों के लिए देवदूत बनकर सामने आये हैं. वे अब तक कई दर्जन घायलों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचा चुके हैं और उनकी जान बचा चुके हैं. डीएम ने उनके निस्वार्थ सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समाज को ऐसे लोगों की सख्त जरूरत है. उन्होंने धर्मेंद्र को जिलास्तर पर भी सम्मानित करने की बात कही.मानवता की मिसाल बने धर्मेंद्र
कचना निवासी धर्मेंद्र वर्षों से सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद कर रहे हैं. वे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाते हैं और उनकी चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करते हैं. बिना किसी स्वार्थ के किये जा रहे कार्य से कई लोगों की जान बच चुकी है. स्थानीय लोग उन्हें ‘मानवता का प्रहरी’ मानते हैं और उनके सेवा भाव की सराहना करते हैं. डीएम ने कहा कि धर्मेंद्र जैसे लोग समाज के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने कहा कि समाज को धर्मेंद्र जैसे संवेदनशील और साहसी लोगों की जरूरत है, जो निःस्वार्थ भाव से सेवा में लगे रहते हैं. प्रशासन उनके इस नेक कार्य की सराहना करता है और जल्द ही उन्हें जिलास्तर पर भी सम्मानित किया जायेगा. मौके पर उपस्थित शांति समिति के अन्य सदस्यों ने भी धर्मेंद्र की प्रशंसा की. इधर, धर्मेंद्र के सम्मानित होने से उनके चाहने वालों में खुशी का माहौल है. लोगों का कहना है कि धर्मेंद्र लंबे समय से अपनी जान की परवाह किये बिना घायलों की मदद कर रहे हैं. उनके इस कार्य से जिले में कई लोगों की जान बची है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है