पकरीबरावां. पकरीबरावां के सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बुधवार को धमौल थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना के विभिन्न अभिलेखों की जांच की तथा थाना क्षेत्र में घटित आपराधिक कांडों की विस्तार से समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में सर्किल इंस्पेक्टर ने लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए तथा क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित गश्ती को प्राथमिकता दी जाये. उन्होंने थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने तथा इससे जुड़े माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही. निरीक्षण के दौरान अपर थानाध्यक्ष इंद्रमल मांझी, एएसआई सुनील भगत समेत थाना के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. सर्किल इंस्पेक्टर ने सभी पुलिसकर्मियों को अनुशासन एवं जनहित में कर्तव्यों के निर्वहन हेतु सजग रहने के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है