नवादा न्यूज : त्योहारों को लेकर पकरीबरावां थाने में शांति समिति की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश
पकरीबरावां.
रामनवमी व दुर्गापूजा को लेकर बुधवार को पकरीबरावां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी रविप्रकाश, एडीएम चंद्रशेखर आजाद, सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ खुशबू गौतम समेत पकरीबरावां, धमौल, कौआकोल, रोह व रूपौ थाना के एसएचओ, जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के सदस्य एवं शांति समिति के लोग शामिल हुए. डीएम रविप्रकाश ने कहा कि रामनवमी एवं दुर्गापूजा के दौरान जिले में शांति एवं सौहार्द बनाये रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें. बैठक के दौरान बताया गया कि लाइसेंस के नियमों का पालन करना अनिवार्य है. पूजा पंडालों और जुलूस के लिए आयोजकों को निर्धारित शर्तों का अक्षरशः पालन करना होगा. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये. ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर समय सीमा निर्धारित की गयी है. कहा गया कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा. अफवाहों एवं भ्रामक सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. बैठक में उपस्थित लोगों से त्योहारों के शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सुझाव मांगे गये. लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने, ट्रैफिक नियंत्रण, बिजली आपूर्ति सुचारू रखने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की मांग रखी.अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर तत्पर है और सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी जायेगी. बैठक के अंत में अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करें.
इसमें जिला परिषद प्रतिनिधि पंकज सिंह, मो. हाफिज नौशाद, मुखिया प्रतिनिधि चंद्रमा यादव, विश्वनाथ यादव, धमौल सरपंच सह दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार सिन्हा, एरूरी सरपंच रूपेश कुमार, मो. जावेद, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र सिंह, समाजसेवी धर्मेंद्र यादव, पूर्व मुखिया विजय यादव, उप प्रमुख रहे मनोज यादव, कौशल कुमार सिंह, सतीश अग्रवाल सहित कई अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है