23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ. गोपाल ”निर्दोष” डॉ. राम प्रसाद सिंह अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार से पुरस्कृत

मगही महोत्सव सह डॉ. राम प्रसाद सिंह अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार 2025 का आयोजन

मगही महोत्सव सह डॉ. राम प्रसाद सिंह अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार 2025 का आयोजन

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

मगही अकादमी गया एवं मगध विश्वविद्यालय बोधगया के संयुक्त तत्वावधान में मगही महोत्सव सह डॉ. राम प्रसाद सिंह अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार 2025 का आयोजन शनिवार की देर शाम तक किया गया. 1980 से संचालित यह पुरस्कार अब तक 80 से अधिक साहित्यकारों को प्रदान किया जा चुका है. इस बार मगही के विकास के लिए पटना के फिल्मकार मिथिलेश कुमार सिंह को, नेपाल में मगही के विकास के लिए फुलेगन मगही को तथा मगही व हिन्दी में सृजन कर साहित्य को समृद्ध करने के लिए जिला नवादा के साहित्यकार डॉ. गोपाल प्रसाद ”निर्दोष” को डॉ. राम प्रसाद सिंह अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. मालगोदाम नवादा के निवासी तथा मेसकौर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अंकरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. गोपाल ”निर्दोष” को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने 11 हजार रुपये, अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न, भगवान बुद्ध की मूर्ति के रूप में स्मृति चिह्न तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया. कम समय में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साहित्यकार के रूप में अपनी पहचान बना लेने वाले डॉ. गोपाल निर्दोष ने भी मगही के सपूत व दानवीर डॉ. राम प्रसाद सिंह को नमन करते हुए तथा पुरस्कार समिति के अध्यक्ष डॉ. उपेंद्रनाथ तथा सचिव प्रो. उपेंद्रनाथ वर्मा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया. डॉ निर्दोष ने बताया कि अभी तक मगही में कमोबेश काम किया, हिन्दी में खूब सृजन किया, कहानी, कविता, उपन्यास, समीक्षा आदि के साथ-साथ विविध विधाओं की तेरह से अधिक पुस्तकों की रचना की, अब मगही के विकास के लिए भी खूब लिखेंगे. डॉ. गोपाल ”निर्दोष” को डॉ. राम प्रसाद सिंह अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार से पुरस्कृत एवं सम्मानित होने पर लेखक एवं सिने कलाकार अखिलेंद्र मिश्र, अरुण कुमार वर्मा, पत्र संपादक विशाल कुमार, मनमोहन कृष्ण, विनय कुमार, अरविंद कुमार रवि, विनोद सागर, भाषा अधिकारी राजमणि मिश्र, लेखक रंजन कुमार, चंद्रकांत राय, सावन कुमार, शंभुनाथ मिस्त्री, मुकेश कुमार सिन्हा, डॉ. उमा शंकर सिंह सुमन, रमेश कुमार, राकेश रंजन, मोनिका देवी, शिक्षाधिकारी संजय कुमार जायसवाल, खेल प्रशिक्षक बबलू वर्मा, लोहरदगा से ओमप्रकाश वर्मा, रंगकर्मी रजनीश मणि एवं अरविंद कुमार, शिक्षाविद् खुशबू कुमारी सिन्हा, मयंक वर्मा, रुचि वर्मा, सुरुचि वर्मा, रेणु कुमारी, अंशु माला, अवधेश कुमार, डॉ. विक्रम आनंद, डॉ. सुनीति कुमार एवं ख्यातिप्राप्त फोटोग्राफर आनंद कुमार के साथ-साथ किशनगंज के शिक्षक अभिषेक राजन व शहंशाह राजवंशी समेत शिक्षाविदों, साहित्यकारों, पत्रकारों, सिनेकर्मियों, रंगकर्मियों, समाजसेवियों ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel