हादसे में बाइक सवार भी जख्मी, बाइक जब्त
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
नेमदारगंज थाना क्षेत्र से बरेब गोविंदपुर पथ पर एक घटना में एक पैदल यात्री को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी. उसे बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. यह घटना सोमवार की रात्रि नेमदारगंज बाजार में हुई, जहां एक मोटरसाइकिल सवार ने एक पैदल यात्री को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पैदल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. उसकी पहचान 70 वर्षीय चमारी पासवान के रूप में हुई है. वे डकरा गांव के निवासी बताया जा रहे हैं. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार भी जख्मी हो गये. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी मोटरसाइकिल को जब्त कर नेमदारगंज थाना में रखा गया है. पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस बात की जानकारी मंगलवार को नेमदारगंज थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रेम कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है