हिसुआ.
सोमवार को हिसुआ के राजकीय बुनियादी विद्यालय, बगोदर में बाल संसद का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से कराया गया. मोबाइल इवीएम से सभी पदों के लिए मतदान हुआ. चुनाव और वोट डालने को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था. वोट डालकर वे काफी खुश हुए. पीठासीन पदाधिकारी का काम प्रदीप कुमार, पीवन के अंगराज कुमार और पीटू वर्षा कुमारी, पी थ्री का काम अविनाश कुमार ने किया. चुनाव पदाधिकारी के रूप में सकलदेव मांझी ने भूमिका निभायी. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभाकर कुमार, शिक्षक अजय कुमार, राकेश कुमार, कुणाल ज्ञानेंदु, कुमारी नीशा सिंह, रूचि कुमारी आदि ने सक्रिय योगदान दिया. मतगणना का काम कल किया जायेगा. प्रधानाध्यापक ने बताया कि मतगणना और शपथ ग्रहण आदि का काम अभी नहीं कराया गया है. अगले दिनों में इसे कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है