रजौली.
नगर मुख्यालय स्थित नीचे बाजार में शनिवार को दुर्गा मंडप में सफाई करते वक्त मंदिर के पुजारी सुरेश पंडित का छोटा पुत्र छोटू पंडित को करेंट लगने से घायल हो गया. घटना के वक्त आसपास रहे ग्रामीणों ने दौड़कर पुजारी को करेंट से छुड़ाया और आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ पारितोष कुमार व चिकित्सक डॉ अनुज कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बताया कि करेंट लगे युवक को सीने में ज्यादा दर्द व अंदरूनी जगहों में तकलीफ होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया. इस संबंध में करंट लगे युवक के परिजनों ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति शनिवार की सुबह भी पंडित अपनी नियमित कार्य के लिए मंदिर को धोने व साफ-सफाई करने गया था. मंदिर में कटा हुआ तार मुख्य दरवाजे में लटक रहा था, जिसे नहीं देखा और ज्यों ही मंदिर के मुख्य दरवाजा को खोलना चाहा, वैसे ही मुख्य दरवाजा में हाथ लगाते ही उक्त युवक को करेंट लग गया. जिसे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है