22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी को लेकर शहर में 40 मेगावाट से अधिक बिजली की खपत बढ़ी

बिजली चालू होने के आधे घंटे के बाद चालू करें एसी और कूलर - कार्यपालक अभियंता

भीषण गर्मी में लोगों को रुला रही बिजली

बिजली चालू होने के आधे घंटे के बाद चालू करें एसी और कूलर – कार्यपालक अभियंता

प्रतिनिधि, नवादा नगर.

भीषण गर्मी के कारण शहर के लोग परेशान हैं, तो प्रचंड गर्मी ने बिजली की खपत बढ़ा दी है. बिजली की निर्बाध आपूर्ति में बिजली बोर्ड भी हांफ रहा है. इसके कारण जिलावासियों को बिजली कट का सामना भी करना पड़ रहा है. शहर में पांच फीडरों में बिजली आपूर्ति होती है. इसमें एक नंबर, मेन बाजार, दो नंबर मिर्जापुर, तीन नंबर न्यू एरिया, सद्भावना फीडर और आइटीआइ फीडर शामिल हैं. बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने को लेकर पावर ग्रिड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखने के लिए कई पानी के नल लगाये गये हैं. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार भारती ने बताया कि इस गर्मी शहर में बिजली की खपत 25 मेगावाट तक बढ़ गयी है. उन्होंने बताया कि जनवरी व दिसंबर में जिले में बिजली की खपत 60 से 65 मेगावाट के बीच रहती है, जबकि इस बार मई से जून माह में बिजली की खपत 90 से 98 मेगावाट हो गयी है. उन्होंने बताया कि पावर ग्रिड में 50 एमवीए के तीन और 20 एमवीए का एक ट्रासफॉर्मर है. इससे पूरे शहर को बिजली आपूर्ति की जाती है. इन पावर ट्रासफॉर्मरों को ठंडा रखने के लिए एक साथ कई पानी के नल लगाये गये हैं. भीषण गर्मी के कारण इन नलों को पूरे 24 घंटे चालू रखना पड़ता है. बारिश होने या तपिश कम होने पर इन नलों को बंद किया जाता है. जिले में अप्रैल माह में पारा 36 डिग्री से ऊपर गया था. अभी तापमान 41 डिग्री है, लेकिन अधिक उमस के कारण लोगों को 50 डिग्री की तपिश महसूस हो रही है.

फ्यूज उड़ने से बिजली कट की समस्या

भीषण गर्मी के कारण बिजली की बड़ी खपत के कारण ट्रांसफॉर्मर के अधिक गर्म होने से फ्यूज उड़ने के कारण बिजली कट का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में बताया गया कि पावर ग्रिड से निर्बाध बिजली आपूर्ति होती है़ बिजली बोर्ड ऑफिस में लगा 11 केवी और 440 केवी का ट्रांसफॉर्मर भीषण गर्मी की तपिश को झेल नहीं पाता है. इन ट्रासफॉर्मरों के अधिक गर्म हो जाने पर फ्यूज उड़ जा रहा है और कभी-कभी ट्रांसफॉर्मर जल भी जाता है़ इन्हीं दो परिस्थितियों और किसी खास क्षेत्र में बिजली की गड़बड़ी के कारण बिजली कट का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. इसका मुख्य कारण ओवरलोड है. कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार भारती ने कहा कि इस भीषण गर्मी में जिस हिसाब से निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जा रही है, और बिजली की जो खपत बढ़ी है, इस हिसाब से रेवेन्यू विभाग को नहीं पूरा हो रहा है. मैं प्रभात खबर अखबार के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं को अपील करना चाहता हूं कि जब भी बिजली कट हो, तो उस समय एसी, कूलर और फ्रिज बंद कर दें. बिजली चालू होने के कम-से-कम आधे घंटे के बाद एसी व कूलर चालू करें.

अधिक लोड के कारण बढ़ी समस्या

बढ़ते तापमान के बीच बिजली समस्या बढ़ती जा रही है. सबसे ज्यादा परेशानी बिजली विभाग को हो रही है. बढ़ते तापमान के बीच पावर ग्रिड में लगे उपकरण काम करना बंद कर दे रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा नवादा पावर सब स्टेशन में देखने को मिल रहा है. अत्यधिक तापमान के कारण ग्रिड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर काम करना बंद कर दे रहा है. लिहाजा उसके तापमान को नीचे गिरने के लिए बिजली विभाग के कर्मी ट्रांसफॉर्मर में पानी का छिड़काव कर रहे हैं. यह प्रक्रिया लगातार दोहराया जा रहा है. ताकि, लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जा सके. ग्रिड में कुल तीन पावर ट्रांसफॉर्मर लगे हैं, सभी का गर्मी के कारण काम प्रभावित हो रहा है. इसको लेकर बिजली विभाग ने लोगों से जरूरी अपील की है कि लोग समय-समय पर अपने उपकरणों को बंद कर चलाएं, ताकि उस पर बाहर से लोड कम पड़े़ कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि बिजली आपूर्ति को लेकर लगातार लोड बढ़ रहा है. ट्रांसफॉर्मर को ठीक रखने के लिए उसे ठंडा रखने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel