राजद के युवा नेता कैप्टन राकेश चौधरी ने रजौली विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा और पिछड़ेपन पर जतायी चिंता
प्रतिनिधि, रजौली.
राजद के युवा नेता कैप्टन राकेश चौधरी ने रजौली विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा और पिछड़ेपन पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र नवादा जिले का सबसे पिछड़ा हिस्सा है, जहां विकास के नाम पर नेता और अधिकारी अपनी जेबें भर रहे हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ भी आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे वे ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. यह बातें उन्होंने अपने विधानसभा भ्रमण के दौरान कहीं. चौधरी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि युवा बेरोजगारी के कारण दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं, जबकि महिलाएं स्वरोजगार के अवसरों की तलाश में हैं और उन्हें घर चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रजौली में कई ऐसे काम हैं, जिनसे रोजगार के अवसर पैदा किये जा सकते हैं. कैप्टन चौधरी ने चिकित्सा, बिजली, पानी, शिक्षा और खेल सुविधाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी बात की. उन्होंने इसका मुख्य कारण यह बताया कि यहां के नेता किसी रसूखदार के पॉकेट के हैं और केवल उतना ही काम करते हैं, जितना उन्हें टास्क दिया जाता है. उन्होंने राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव के हालिया बयान का भी जिक्र किया, जिसमें तेजस्वी यादव ने रजौली में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से जनता से कहा था कि वे इस बार प्रत्याशी बदलेंगे, क्योंकि मौजूदा प्रतिनिधियों के रहते रजौली का विकास संभव नहीं है.रजौली की जनता से उम्मीद
कैप्टन राकेश चौधरी ने रजौली की जनता से उम्मीद जतायी है और कहा कि यदि उन्हें मौका मिला, तो वे उनके विश्वास और आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे. उन्होंने दावा किया कि बिना सत्ता में रहते हुए भी उन्होंने युवाओं को खेल और शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरित किया है और हमेशा लोगों की हर संभव मदद की है. उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि आज रजौली विधानसभा क्षेत्र में किसी भी कार्य के लिए लोग उन्हें आदर और सम्मान के साथ बुलाते हैं. चौधरी ने अंत में कहा कि यदि वे इस बार रजौली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में आते हैं और चुनाव जीतते हैं, तो जनता को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा. उनके नेतृत्व में रजौली में ही रोजगार के अवसर सृजित किये जायेंगे और विधानसभा क्षेत्र संपन्न होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है