Bihar News: बिहार के नवादा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव से ऑनलाइन लोन फ्रॉड के दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान मृत्युंजय कुमार (24) और राम कुमार (25) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी खुद को फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि बताकर कम ब्याज दर पर तुरंत लोन देने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे.
एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी की बड़ी कार्रवाई
SP अभिनव धीमान के आदेश पर साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में गठित SIT (विशेष जांच टीम) ने यह कार्रवाई की. टीम ने गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल की तकनीकी मदद से आरोपियों को ट्रैक किया. उनके पास से कई डिजिटल उपकरण और पहचान दस्तावेज बरामद हुए हैं.
मोबाइल, सिम, पासबुक और आधार जैसे दस्तावेज बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 स्मार्टफोन, 3 की-पैड मोबाइल, 3 पैन कार्ड, 3 बैंक पासबुक, 2 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक कस्टमर डेटाशीट और एक बाइक जब्त की है. मोबाइल की जांच में वाट्सएप चैटिंग, ऑनलाइन पेमेंट ट्रांजैक्शन और फर्जी लोन अप्रूवल लेटर भी बरामद किए गए हैं.
Also Read: पटना में ट्रक ने सुपरवाइजर को रौंदा, शव के साथ सड़क पर उतरे ग्रामीण, नेशनल हाईवे पर लगा भीषण जाम
कस्टमर डेटा से टारगेट करते थे देशभर के लोग
गिरफ्तार साइबर ठग फर्जी फायनेंस कंपनी बनाकर अलग-अलग राज्यों के आम लोगों को अपना निशाना बनाते थे. वे आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और बैंक डिटेल्स की मांग करते थे. लोन अप्रूव होने का फर्जी लेटर भेजते और फिर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर हजारों रुपये की ठगी कर लेते थे.