22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पदोन्नति व स्थानांतरण पर शिक्षकों को दी गयी विदाई

NAWADA NEWS.अकबरपुर प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बेड़टांड में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार व विशिष्ट शिक्षिका अनुभा कुमारी के पदोन्नति के बाद उन्हें विद्यालय कैंपस में विदाई दी गयी.

प्रतिनिधि, अकबरपुर

अकबरपुर प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बेड़टांड में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार व विशिष्ट शिक्षिका अनुभा कुमारी के पदोन्नति के बाद उन्हें विद्यालय कैंपस में विदाई दी गयी. प्रधान शिक्षक के पद पर पदोन्नति हुए सुनील कुमार ने बताया कि हमारा योगदान काशीचक प्राथमिक विद्यालय भौआर और अनुभा कुमारी की पदोन्नति पकरीबरावां प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चातर मोड़ में किया गया है. कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव ने पुष्पगुच्छ, माला, प्रशस्ति पत्र, उपहार व अंग वस्त्र देकर दोनों को सम्मानित किया. समारोह के दौरान विद्यालय की शिक्षिका माधुरी कुमारी, कुमारी रंजना व शिक्षक सरविंद कुमार ने दोनों शिक्षकों को उपहार भेंट किया. बाल संसद की प्रधानमंत्री अंशिका कुमारी वह अन्य छात्र-छात्रा रिया कुमारी, सुरभि राज, दिलशान कुमार, अनुराधा कुमारी, प्रिया कुमारी व विद्यालय के सैकड़ो छात्रों ने उपहार देकर उनके भविष्य की मंगल कामना की.

प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति होने के बाद सुनील कुमार ने बताया कि पिछले 18 वर्षों से विद्यालय में सेवा का मौका मिला था. इस दौरान ग्रामीणों का काफी सहयोग मिला. उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि जब अपना योगदान दिया था, तो बच्चों की संख्या काफी कम थी,आज 130 बच्चों का नामांकन है और विद्यालय को झोपड़ी से स्कूल तक का सफर तय कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel