पानी वाला मोटर स्टार्ट करने के दौरान करेंट की चपेट में आये देवचंद प्रसाद फोटो- अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों की भीड़. प्रतिनिधि, रजौली रजौली पूर्वी पंचायत के पचम्बा गांव के बखोरी में मंगलवार को खेत में पटवन कर रहे एक किसान की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गयी. इस दुखद घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गयी. मृतक की पहचान पचम्बा गांव निवासी स्वर्गीय बांधो महतो के 50 वर्षीय पुत्र देवचंद प्रसाद के रूप में की गयी. अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि दोपहर 12 बजे देवचंद प्रसाद को बिजली के करेंट से घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था. डॉ दिलीप कुमार और डॉ गुलाम अनीश द्वारा जांच करने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों को जैसे ही देवचंद प्रसाद की मौत की खबर मिली, अस्पताल परिसर में मातम छा गया. मृतक के परिजन सुरेश महतो ने बताया कि धान की खेती का समय होने के कारण देवचंद प्रसाद अपने खेतों का पटवन कर रहे थे. पानी वाला मोटर स्टार्ट करते समय उन्हें करंट लग गया, जिससे वे बेहोश हो गए. परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचाने में असफल रहे. ग्रामीण नवीन प्रसाद ने घटना की सूचना स्थानीय थाना और अंचलाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. देवचंद प्रसाद अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियों और दो बेटों को छोड़ गये हैं. अंचलाधिकारी मो गुफरान मजहरी ने बताया कि बिजली के करंट से मौत की सूचना मिली है. उन्होंने यह भी बताया कि बिजली के तार से हुई दुर्घटना में बिजली विभाग मुआवजा देता है. वहीं, निजी परिसर में करंट लगने से हुई मौत पर सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद का प्रावधान है. पुलिस बल द्वारा मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है