किसान चौपाल
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
प्रखंड के पैजुना, शेखपुरा और फतेहपुर गांव में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम और किसान चौपाल आयोजित किया गया. प्रखंड कृषि समन्वयक राजेश रंजन ने बताया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों के द्वार पर कृषि वैज्ञानिक के माध्यम से उन्नत खेती और योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है. कृषि विज्ञान केंद्र सेखोदेवरा कौआकोल के कृषि वैज्ञानिक विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ शशांक शेखर सिंह ने फसलों पर रासायनिक खाद का व्यवहार को धीरे-धीरे कम करने, उसके स्थान पर जैविक खाद, कंपोस्ट गोबर की खाद, हरी खाद ढैंचा व मूंग आदि का प्रयोग करने की जानकारी किसानों को दी. विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम में सैकड़ों किसान के साथ प्रशिक्षु बीएओ आयुष राज और स्मिता भारती, कृषि समन्वयक प्रभात कुमार, नीरज कुमार, मनीष कुमार, विनोद कुमार, संदीप कुमार, बीटीएम नीलेश रंजन, एटीएम सोनू कुमार, सुषमा रानी, मनीष कुमार, किसान सलाहकार सुबोध कुमार, अनीता शर्मा, सुनील कुमार, जनार्दन सिंह व सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है