प्रतिनिधि, रोह
कृषि ज्ञान वाहन किसानों को खेती बड़ी की नयी तकनीक का ज्ञान गांव-गांव जाकर दे रहा है. खेती के आधुनिक तकनीक से किसानों को अवगत कराया जा रहा है. नज़रदीह पंचायत के चोरवर गांव और सिऊर पंचायत के बड़ौल गांव में ‘कृषि ज्ञान वाहन ने किसानों का ज्ञान बढ़ाया. उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी और विभाग की योजनाओं के बारे में बताया. ताकि, कम लागत में अच्छी उपज अन्नदाता ले सकें. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि कृषि ज्ञान वाहन में दो एलइडी लगी है. फिल्म के माध्यम से उन्नत कृषि तकनीक, नवीनतम कृषि उपकरण, बीज और उर्वरकों के बारे में किसानों को अवगत कराया गया. साथ ही फसलों की देखभाल, कीट नियंत्रण और रोगों से बचाव के तरीके सिखाये जायेंगे. अच्छी बात यह भी कि मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने और स्वस्थ फसल उत्पादन के बारे में पूरी जानकारी दी गयी. साथ ही मौसम के पूर्वानुमान और मौसम आधारित कृषि सलाह भी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है