नवादा न्यूज : पकरीबरावां थाना क्षेत्र की घटना प्रतिनिधि, पकरीबरावां मामला शुक्रवार की देर शाम पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छोटी तालाब मुहल्ले से जुड़ा है, जहां बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठियां भांजी गयी हैं. घटना में दो लोग बुरी तरह घायल हो गये. मारपीट की घटना में मो यूनुस की पत्नी आसमा खातून व मो यूनुस का पुत्र मोहम्मद रिजवान बुरी तरह घायल हो गया. उन्हें परिजनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया. वहां उनका इलाज किया गया. घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर हाल लिया. पीड़ित परिवार के लोगों ने पकरीबरावां थाने में लिखित आवेदन देकर अपने मुहल्ले के मो मुमताज एवं अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित के परिजन ने बताया कि मुहल्ले में बच्चों को लेकर मामूली सा विवाद हुआ था. इससे पूर्व भी मुहल्ले में मामूली विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी. शुक्रवार को भी विवाद होते ही लाठी–डंडे एवं लोहे के रॉड से हमला कर दिया. इससे सभी लोग घायल हो गये. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है