प्रतिनिधि, हिसुआ
कन्हाई लाल साहू कॉलेज नवादा के रसायन विज्ञान के इलाजरत प्रध्यापक डॉ. शिवचंद्र कुमार को हिसुआ टीएस कॉलेज की ओर से मदद की राशि दी गयी. टीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इसके लिए सार्थक प्रयास किया. उनकी पहल पर टीएस कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने आर्थिक सहयोग की राशि एकत्र की और उन्हें पटना जाकर पहुंचाया. कुल 63100 की राशि प्रदान की गयी. विदित हो कि केएलएस कॉलेज से बाहर निकलते समय प्रोफेसर शिवचंद्र कुमार पर जानलेवा हमला हुआ था. बताया गया कि परीक्षा में कदाचार रोकने पर घटना को अंजाम दिया गया. टीएस कॉलेज प्रबंधन ने सहयोग का संकल्प लिया था. 26 जुलाई को प्राचार्य डॉ पवन कुमार शर्मा, डॉ स्वर्गेश कुमार व मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने सीएनएस हॉस्पिटल, पटना जाकर उनसे मुलाकात की थी और आर्थिक मदद का भरोसा दिया था. असामाजिक तत्वों के हमले के बाद उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि डॉ. शिवचंद्र कुमार का कुछ दिन पहले मगध विश्वविद्यालय के माध्यम से केएलएस कॉलेज, नवादा में रसायन विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के रूप में नियुक्ति हुई है. अभी इनका वेतन मिलना शुरू नहीं हुआ है. इसकी वजह से इलाज में दिक्कत आ रही थी. शिक्षक संघ के अध्यक्ष व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पवन कुमार शर्मा, संघ सचिव डॉ. सुंदर शर्मा सहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने संयुक्त बैठक कर उन्हें आर्थिक मदद करने का फैसला लिया था. लेखापाल डॉ. शेखर ने आर्थिक मदद की राशि डॉ. शिवचंद्र कुमार को सौंपी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है