23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा : हथियार के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार

नवादा न्यूज : पिस्टल व चार गोलियां बरामद, मारपीट की सूचना पर रुखी गांव पहुंची थी पुलिस

नवादा न्यूज : पिस्टल व चार गोलियां बरामद, मारपीट की सूचना पर रुखी गांव पहुंची थी पुलिस

रोह.

शनिवार को रोह थाना क्षेत्र के रुखी गांव से पुलिस ने पांच लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व एक फरसा बरामद किया है. सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि रुखी गांव के ग्रामीणों से जानकारी मिली कि दो पक्षों में जमकर मारपीट हो रही है. सूचना उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए संध्या गश्ती दल में मौजूद पीटीसी मनोज सिंह को घटनास्थल भेजा गया. एक देसी पिस्टल, चार गोलियां व एक फरसा घटनास्थल से बरामद हुआ. पुलिस ने मारपीट के कारणों की जानकारी के लिए जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित हथियार का भय दिखा कर ग्रामीणों के साथ मारपीट कर रहे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव के सार्वजनिक पोखर में 25 मार्च को मछली मारने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया था. इस बीच दोनों पक्षों में तनाव लगातार बना हुआ था.

तीन दिन बाद शनिवार की शाम फिर से दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. इस मारपीट के दौरान एक पक्ष दूसरे पक्ष पर पिस्तौल, फरसा निकाल कर टूट पड़े. हालांकि, दोनों पक्ष के लोगों के चोटिल होने की सूचना है. इस घटना में रोह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कोई बड़ी अप्रिय घटना घटने से पहले घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने हथियार के साथ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

क्या कहते हैं थानेदार

थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि एक पक्ष ने रुखी गांव निवासी श्रीकांत सिंह के पुत्र राहुल कुमार, राधा रमन सिंह के पुत्र रमाकांत सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, दूसरे पक्ष ने रुखी निवासी राम रक्षा सिंह के पुत्र सुनील सिंह व विपिन सिंह एवं सुनील सिंह के पुत्र शुभम कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करयी है. पुलिस ने दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर पांचों आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel