24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूट के समान के साथ पांच लुटेरे गिरफ्तार

नवादा न्यूज : लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

नवादा न्यूज : लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

वारिसलीगंज व शाहपुर थाना क्षेत्र में घात लगाकर पिछले कुछ दिनों से लूटकांड को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने सफल खुलासा किया है. पुलिस ने राहगीरों से लुटे गये मोबाइल, वीडियो कैमरा, जेवरात, नकदी सहित चाकू, बाइक तथा फाइटर पंजा को भी जब्त किया हैं. सभी गिरफ्तार लुटेरे वारिसलीगंज व नेमदारगंज इलाके के बताये जाते हैं. रविवार को पुलिस कार्यालय में एक प्रेसवार्ता में पकरीबारवां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि वारिसलीगंज व शाहपुर थाना क्षेत्र में तीन लूटकांड की घटनाएं हुई थीं. इसका सफल उद्भेदन कर लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि लगातार लूटकांड की देखते हुए एसपी अभिषेक धीमान के निर्देश पर पकरीबारवां एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित की गयी थी. इसमें वारिसलीगंज तथा शाहपुर थानाध्यक्ष को शामिल किया गया था. एसआइटी ने तकनीकी तथा इंटेलीजेंस मानवीय जांच के आधार पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नवाजगढ़ से हर्ष कुमार को गिरफ्तार किया था. अपराधियों की निशानदेही पर लूटकांड के आरोपित लुटेरे मो आमिर के घर से हथियार, बाइक, लूटे गये दो मोबाइल, एक वीडियो कैमरा, एक सिंपेक्स, एक सोने की कनबाली, एक अंगूठी सहित एक चाकू और फाइटर पंजा को बरामद किया है. मौके से पुलिस ने लूटकांड में शामिल कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इन लुटेरों की हुई गिरफ्तारी

इन अपराधियों की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नगर क्षेत्र कृष्णापुरी मुहल्ले निवासी मनोज शर्मा के बेटे राहुल कुमार, सुनील सिंह के बेटे अजीत कुमार, सिमरीडीह गांव निवासी सुधीर सिंह के बेटे हर्ष कुमार, माफीगली मुहल्ले निवासी मो मकसूद आलम के बेटे मो आमिर, नेमदारगंज थाना क्षेत्र के भनैल गांव निवासी यदुनंदन मिस्त्री के बेटे पप्पू शर्मा के रूप में हुई है. अपराधियों ने पुलिसिया पूछताछ में लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस को बताया कि एक गैंग बनाकर हमलोग मिलकर लूट को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

क्या है मामला

बता दें कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में बीते 26 अप्रैल की देर शाम धारदार हथियार दिखाकर राहगीर से लूटपाट की गयी थी. पुलिस पीड़ित के आवेदन पर मामले की जांच कर ही रही थी. इसी दौरान शाहपुर थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल को लूट की घटना हो गयी थी. पुलिस ने लूटकांड में उपयोग हथियार तथा अन्य गतिविधि से अनुमान लगाया कि एक ही लुटेरे गिरोह घटना को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने घटना के महज चार दिन बाद सभी अपराधियों को धर दबोचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel